भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने लेखिला इंदिरा दास द्वारा लिखित भारतीय रेल जीवन की कहानी नामक एक पुस्तक का विमोचन किया. रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में भूषण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. प्रसिद्ध लेखिका और उपन्यासकार इंदिरा दास ने इस पुस्तक को हिन्दी में लिखी है तथा यह भारतीय रेलवे में जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती 18 लघु कथाओं का संग्रह है. वह पिछले 60 सालों से रेलवे परिवार का हिस्सा हैं. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि यह पुस्तक भारतीय रेलवे परिवार के हिस्से के रूप में अपने जीवन में आई कहानियों के रूप में घटनाओं, भावों, भावनाओं, टिप्पणियों और संवेदनशीलता का बहुत ही स्पष्ट रूप से वर्णन करती है.
इस मौके पर पद्मभूषण कवि रमाकांत रथ विशेष आमंत्रित थे, जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध लेखक और उपन्यासकार सातकदी होता ने की. समारोह के दौरान आलोचक, कवि और लेखक प्रोफेसर डॉ शंकरलाल पुरोहित, प्रोफेसर डॉ अंजुमन आरा आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस मौके पर दिलीप कुमार सामंतराय, पूर्व वित्तीय सलाहकार और मुख्य लेखा अधिकारी, पूर्व तट रेलवे ने स्वागत भाषण दिया.