कटक. सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश का चौथा स्थापना दिवस समारोह 2 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा. इसे आयोजन को लेकर प्रदेश प्रभारी नथमल चनानी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें स्थापना दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही साथ प्रदेश के प्रत्येक जिलों में टीम का गठन किस प्रकार किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में सैल्यूट तिरंगा के आजीवन सदस्यों को सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के द्वारा सैल्यूट तिरंगा का कीट देकर सम्मानित किया गया. इसमें आजीवन सदस्य नथमल चनानी, कमल सिकारिया, राजेश चौधरी, सुनील कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, पवन धानुका एवं सुधाकर कुमार शाही को कीट प्रदान किया गया. ज्योति खंडेलवाल टीम द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता “भारत को भारत ही रहने दे” में विजेता बच्चों को 2 अक्टूबर को मानपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कोरोना योद्धा सम्मान से कई कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा. इस बैठक में अन्य सदस्यों में राममूर्ति तिवारी, बालकृष्ण नायर, प्रदीप सिंह एवं कपिल देव राम मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Check Also
ओलिवुड अभिनेत्री एलीना सामंतराय ने की प्रेमी अनुराग पंडा से शादी
बाली में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न भुवनेश्वर। ओलिवुड की मशहूर अभिनेत्री एलीना सामंतराय …