-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जूनियर विश्वकप पुरुष हाकी की मेजबानी स्वीकारी
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐलान किया कि जूनियर विश्वकप पुरुष हाकी की मेजबानी ओडिशा करेगा. यह प्रतियोगिता आगामी 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. लोकसेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जूनियर विश्वकप प्रतियोगिता के लोगो और ट्राफी का भी विमोचन किया. इस प्रतियोगिता में विश्व की 16 टीमें भाग लेंगी. इनमें भारत के अलावा, कोरिया, मालेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इजिप्ट, बेलजियम, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, यूएसए, कनाडा, चिली व आर्जेंटिना की टीमें भाग लेंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के सम्मान के लिए ओडिशा ने इस बड़े आयोजन करने को तय किया है. हाल ही में हाकी इंडिया ने जूनियर विश्व कप हाकी के आयोजन दो माह के अंदर करने के लिए हमें कहा. इतने कम समय में व महामारी के बीच इतना बड़ा आयोजन कठिन कार्य है, लेकिन हमने देश के सम्मान के लिए करने के लिए इसे स्वीकर कर लिया.