भुवनेश्वर. नयापल्ली पुलिस ने गुरुवार को राजधानी के सालिया शाही इलाके में कंगारू कोर्ट लगाने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
तीनों की पहचान सरोजिनी साहू, अनीता नायक और कबिता भुइयां के रूप में हुई है. इन पर दो बच्चों को सार्वजनिक रूप से दंडित करने और उन पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाने का आरोप लगाया था. बताया गया है कि तीनों ने छोटे बच्चों के बीच झगड़े का फैसला करने के लिए कंगारू कोर्ट आयोजित किया तथा दोषियों को दंडित करने के साथ-साथ 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना न देने पर दोषियों के परिवार को बहिष्कृत करने की धमकी दी गयी थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …