संबलपुर। अंईठापालीके रानीबंध इलाके में एक दस वर्षीय बालिकाके साथ दुष्कर्मका मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त बालिकाके परिवारवालोंकी शिकायत पर अंईठापाली पुलिस ने प्रकरण दर्जकिया है और आगेकीकार्रवाईकी जा रही है। पुलिसकाकहना हैकि आरोपीकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव स्थानों पर छापामारा जा रहा है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तारकिया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिसको सफलता नहीं मिल पाई थी। इस घटनाको लेकर रानीबंध इलाके में नाराजगीका आलम बना हुआ है। इलाकेके लोगों आरोपीको जल्द गिरफ्तारकर उसके खिलाफ ठोस से ठोसकार्रवाईकी मांगकररहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
