संबलपुर। एक अनियंत्रित बस ने पीछे से एक ट्रैक्टरको ठोक दिया। जिसमें ट्रैक्टर में सवार दो लोगोंकी मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन जख्मी हो गए। यह घटना जुजुमुरा थाना अंतर्गत झांकरपालीके पास मुंढेर में हुई। जख्मी लोगोंको गंभीर हालत में जिला अस्पताल एवं वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट में दाखिलकराया गया है। मृतकोंका नाम गौरीशंकरकुमार एवं रामसेवक सिंह बताया गया है। दोनों बिहारके रहनेवाले थे। घायलोंका नाम अजय सुमन, मोती मेहता एवं रामप्रवेश सिंह बताया गया है। मामलेकी खबर पाकर जुजुमुरा पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची और मृतकोंकी लाशका पंचनामा बनानेके बाद पोस्टमॉटमके लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्जकिया है और दुर्घटना घटानेवाली बसको जब्तकरने समेत उसके चालकको गिरफ्तारकिया है। मिली जानकारीके अनुसार स्थानीय गडग़ड़बाहाल स्थित गायत्रीकंष्ट्रक्सनकेकैंप से एक ट्रैक्टर पांच श्रमिकोंको लेकर मानेश्वरकी ओर रवाना हुआ था। इस दौरान मुंढेरके पास यात्रियोंको लेकर आ रही एक बस ने ट्रैक्टरको पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें ट्रैक्टर में सवार दो श्रमिकोंकी मौत हो गई तथा तीन जख्मी हो गए। जुजुमुरा पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्जकिया है और आगेकीकार्रवाईकी जा रही है।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …