कोरापुट. कोरापुट जिले के सिमिलिगुड़ा प्रखंड के कंकडंबा इलाके में बुधवार को एक जनसुनवाई के दौरान एक खनन कंपनी के कुछ अधिकारियों और सरकारी अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, हिंडाल्को द्वारा आयोजित जनसुनवाई में कोरापुट एडीएम, सब-कलेक्टर और मैथरी इंफ्रा के अधिकारियों ने भाग लिया था. यह कोडिंगमाली में बॉक्साइट अयस्क की खुदाई और खनन कर रहे थे.
कोडिंगमाली पहाड़ी क्षेत्र में खनन गतिविधियों का विरोध कर रहे लगभग 18 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जनसुनवाई स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों और खनन फर्म के अधिकारियों पर हमला किया.
हमले में हिंडाल्को के कुछ वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गए और उन्हें सिमिलिगुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच मौके पर करीब 10 प्लाटून पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इलाके में तनाव है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
