-
नहीं चली अदालत, न्यायाधीशोंको वापस लौटना पड़ा
संबलपुर। पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्टकी स्थायी खंडपीठकी मांगपर पुन: आंदोनल आरंभ हो गया है। आनेवाले तीन दिनों तक आंदोलन बदस्तुर जारी रहेगा। मंगलवारकी सुबह जिला अधिवक्ता संघके सदस्य एवं स्थानीय लोगों ने जिलाकार्यालय, आरडीसीकार्यालय एवं अन्य सभी सरकारीकार्यालयोंके समक्ष पिकेटिंग आरंभकिया और वहांकाकामकाज पूरी तरह ठपकरा दिया। इसके बाद उन्होंने नेल्सन मंडेला चौक में धरना देकर अदालतीकामकाजको भी बाधितकर दिया। अदालतके न्यायाधीश अपने तय समय परकार्यालय पहुंचे,किन्तु आंदोलनकारियों ने ससम्मान उन्हें घर वापसीका रास्ता दिखा दिया। यहांपर बताते चलें पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्टकी स्थायी खंडपीठ स्थापनाकी मांगपर दशकों से आंदोलनकिया जा रहा है। इसके बावजूद प्रदेश एवंकेन्द्र सरकार सिवाय राजनीतिके इस मामले परकुछ खास नहींकर पा रही है। जिसमें अंचलकी आवाम में नाराजगी है। प्रत्येक माहके अंतिम तीन दिन अंचलके लोग आंदोलनकर अपने गुस्सेका इजहारकर रहे हैं। इसके बावजूद प्रदेश एवंकेन्द्र सरकारकेकानों में जू नहीं रेंगी तो आनेवाले दिनों में यह आंदोलन भयावह रूप लेगा, इस संभावना से इंकार नहींकिया जा सकता है। खबर लिखे जानेतक आंदोलन बदस्तुर जारी थी, तथाकहीं सेंकिसी प्रकारकी अप्रिय घटनाकी खबर नहीं मिल पाई थी।