भुवनेश्वर.भुवनेश्वर में बार्ड फ्लू की स्थिति को ध्यान में रखकर ओडिशा कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) में मुर्गों को मारने का अभियान शुरू किया गया है. मुर्गों को मारने व इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए 12 रैपिड रेस्पांस टीमों का गठन किया गया है. सात टीमों को मुर्गों को मारने के अभियान में लगाया गया है, जबकि पांच टीमों को आसपास के इलाके में निरीक्षण व बीमारी के नियंत्रण के कार्य में लगाया गया है.
उल्लेखनीय है कि ओडिशा कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय में मुर्गों के मरने की घटना सामने आने के बाद इसके सैंपल भोपाल परीक्षण के लिए भेजा गया था. सोमवार को बर्ड फ्लू के कारण मौत होने की बात की पुष्टि हुई है. इस कारण मंगलवार से मुर्गों को मारने का काम शुरू किया गया है. संक्रमित स्थान से एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गों को मारा जा रहा है. इस इलाके के अधीन स्थित ओयूएटी के साथ-साथ आस-पास के मांस की दुकानों में भी मुर्गों को मारा जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार ओयूएटी के एक किलोमीटर की व्यासार्ध में मुर्गों को कहीं लाया नहीं जा सकेगा और न ही इसके अंदर लाया जा सकेगा.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …