मालकानगिरि. ओरकेल पुलिस ने आज तड़के गश्त के दौरान कोयले से भरे ट्रेलर ट्रक में तस्करी कर लाए जा रहे 97 बोरियों में पैक 2256 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि इस प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान पवन पांडेय (25), अमरजीत यादव (26) और कृष्णा यादव (21) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं. चित्रकोंडा एसडीपीओ अंशुमन द्विवेदी के अनुसार, प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के चित्रकोंडा से रायपुर में की जा रही थी.
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …