-
पार्टी की संसदीय दल की बैठक में लिया गया निर्णय
-
कहा-सीएए को समर्थन था, लेकिन एनआरसी का विरोध
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल के सांसद ओडिशा के हितों से जुड़े समस्त मुद्दों को आगामी संसदीय सत्र के दौरान उठायेंगे. मुख्यमंत्री तथा पार्टी के मुखिया नवीन पटनायक की अध्यक्षता में सांसदों की बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया. बीजद सांसद पिनाकी मिश्र ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आगामी संसदीय सत्र में बीजद के सांसद राज्य के हितों से जुड़े मुद्दे जैसे महानदी से लेकर पोलावरम के विषय को उठायेंगे. इसके अलावा पार्टी के सांसद ओडिशा को मिलने वाली जीएसटी की मुआवजा राशि तथा कोयला रायलटी में बढोत्तरी, क्लिन एनर्जी सेस आदि मुद्दों को भी उठायेंगे. मिश्र ने कहा कि आगामी जनगणना में ओबीसी वर्ग की गणना करने के संबंध में मुख्यमंत्री पहले ही मांग कर चुके हैं. पार्टी के सांसद इस मुद्दे को भी उठायेंगे. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से लंबित पड़ी परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने तथा आगामी बजट में इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने के लिए भी पार्टी के सांसद संसद में मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजद ने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया था, लेकिन पार्टी के मुखिया नवीन पटनायक पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि एनआरसी का पार्टी समर्थन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि जनगणना फार्म में भी एक कालम 13(2) है,जिसमें लोगों के माता-पिता के जन्म स्थान के बारे में जानकारी मांगी गई है. बीजू जनता दल को इस पर आपत्ति थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह वैकल्पिक है. इसलिए अब इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि संसद में बीजद के सांसदों के प्रदर्शन को स्वयं निगरानी कर रहे हैं. सांसदों के प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट देने के लिए उन्हें कहा गया है.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …