-
पूछताछ में जुटी सुरक्षा अधिकारियों की टीम, जांच के दौरान आपत्तिजनक सामग्री बरामद
गोविंद राठी, बालेश्वर
देश की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगने का मामला प्रकाश में आया है. चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में ठेका पर काम कर रहे चार एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तानी एजेटों को सूचनाएं प्रदान कर रहे थे. सुरक्षा विभाग की टीम लगातार इनके साथ पूछताछ कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कुछ अधिक जानकारी नहीं बतायी गयी थी.
सूत्रों के अनुसार, बालेश्वर के सदर थाने में कल रात से आईबी की एक टीम सहित उतरांचल आईजी हिमांशु लाल एवं बालेश्वर पुलिस अधीक्षक सुधांशु शेखर पूछताछ कर रहे हैं.
बालेश्वर जिले के चांदीपुर थाने की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त इनपुट के आधार पर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कहा गया है कि हमारे देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को गंभीर नुकसान पहुंचाने का अपराध करने के लिए बालेश्वर जिला पुलिस द्वारा आधिकारिक गुप्त अधिनियम के 4 और 5 के तहत इन चार बंदियों और कुछ अन्य लोगों से आगे की पूछताछ की जा रही है और सबूतों का पता लगाने के लिए प्रयास जारी है. इस मामले में हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ व्यक्ति गलत तरीके से और जानबूझकर गुप्त रक्षा रहस्यों को विदेशी एजेंटों को बता रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे एजेंट पाकिस्तानी होते हैं. विभिन्न आईएसडी फोन नंबरों से संपर्क किया जा रहा है और बदले में उन्हें गलत तरीके से मौद्रिक लाभ मिल रहे हैं. इन सूचनाओं के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था. बालेश्वर पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. इसी तरह का एक मामला बालेश्वर जिले में पहले चांदीपुर थाने में दर्ज किया गया था, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच, ओडिशा ने की थी और इसके परिणामस्वरूप आरोपी को दोषी ठहराया गया था.