अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
कोविद दिशानिर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय में राष्ट्रीय कवि संगम के सौजन्य से खुर्दा जिलास्तरीय श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय कवि संगम के ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष गजानन्द शर्मा, लिंगराज ग्रेनाइटवाले ने योगदान दिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ कविता गुप्ता, ऋतु महिपाल तथा डा निधि गर्ग के सुमधुर भजन-“मन में राम…” से हुआ. प्रतियोगी कवि-कवयित्री के रुप में कुशलिता मिश्रा, अंशिका खण्डेलवाल, ध्रुव पटवारी, रश्मि अग्रवाल, पुष्पा पटवारी, कुसुम शुक्ला, राजकुमार जायसवाल तथा राघव केजरीवाल ने सस्वर कवितापाठ किया. निर्णायक के रुप में डा निधि गर्ग, शिवकुमार शर्मा, रवि केड़िया ने योगदान दिया. मंच संचालन राष्ट्रीय कवि संगम की ओडिशा प्रांतीय संयोजिका कविता गुप्ता ने किया. आयोजन को सफल बनाने में कविता गुप्ता, प्रांतीय सह-संयोजिका ऋतु महिपाल आदि ने अहम् भूमिका निभाई. मुख्य अतिथि के रुप में पधारे गजानन्द शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि भारत के घर-घर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जय जयकार हो. सभी उनके जीवन की मर्यादा को अपने जीवन में अपनायें यही राष्ट्रीय कवि संगम के आयोजन का उद्देश्य है. इसीलिए यह श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता जिला स्तर, प्रांत स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही है. कविता गुप्ता ने अपने आभार प्रदर्शन में पधारे सभी कवि-कवयित्रियों, निर्णायकों, अपनी सहयोगियों तथा उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक सुभाष भुरा के प्रति आभार जताया. सभी को कविता गुप्ता की ओर से अल्पाहार का पैकेट प्रदान किया गया. आयोजन उत्साहवर्द्धक रहा.