-
महासचिव के रूप में जुझारू कार्यकर्ता विजय अग्रवाल को चुना गया
-
संपत्ति मोड़ा ने महिलाओं को संगठन से जोड़ने का दिया सुझाव
-
रिंकी अग्रवाल ने अपने-अपने परिवार को जोड़ने का किया आह्वा
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक में कटक इकाई का गठन किया गया, जिसमें श्याम भक्त नरेश गनेरीवाल को कटक इकाई के अध्यक्ष के रूप में चुना गया एवं कटक इकाई के महासचिव के रूप में एक जुझारू कार्यकर्ता विजय अग्रवाल को चुना गया. कटक इकाई के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में एक बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता विशाल अग्रवाल को चुना गया. इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व ओडिशा के पूर्वी प्रांत की महिला अध्यक्ष संपत्ति मोड़ा ने किस तरह से महिलाओं को संगठन से जोड़ा जाए, सक्रिय किया जाए एवं महिलाओं के माध्यम से घर-घर में अग्रसेनजी के बारे में जागरूकता फैलाई जाए, उस पर चर्चा की.
प्रांतीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की रिंकी अग्रवाल ने अपने बहुमूल्य सुझाव सदन में दिया एवं किस तरह से हम सब मिलकर अपने परिवार को जोड़ें, जिससे संगठन का विस्तार हो उस पर अपना सुझाव रखा. प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य गोपाल बंसल, सुनील भावसिंका ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव रखे.
अंत में भुवनेश्वर से पधारे लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने कोई भी कठिन से कठिन कार्य को किस तरह से हम सुचारू रूप से कर सकते हैं, उसपर अपना मत रखा. प्रांतीय अध्यक्ष नथमल चनानी ने सभी प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं बैठक में पधारने और बहुमुल्य सकारात्मक सुझाव देने के लिए धन्यवाद किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।



