भुवनेश्वर. भारी बारिश के बीच अनुगूल-तालचेर रोड खंड पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. सूत्रों के मुताबिक, गेहूं से लदी एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं हैं.
सूत्रों ने कहा कि लोको पायलट और मालगाड़ी के अन्य कर्मचारी दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं. इस हादसे को देखते हुए इस रूट पर आज कई ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
जानकारी के अनुसार, राउरकेला-पुरी स्पेशल (08105), पुरी-राउरकेला स्पेशल (08106), भुवनेश्वर-राउरकेला स्पेशल (02862), पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (02866), भुवनेश्वर-बलांगीर स्पेशल (08493) और बलांगीर-भुवनेश्वर स्पेशल (08494) का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
इसके साथ ही राउरकेला-भुवनेश्वर स्पेशल (02861) को संबलपुर सिटी तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और संबलपुर सिटी और भुवनेश्वर के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया.
इसके अलावा कुछ अतिरिक्त ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं, जिनमें आज के लिए 08451 एचटीई-पुरी स्पेशल, 08452 पुरी-एचटीई स्पेशल, 08425 पुरी-दुर्ग स्पेशल, 08426 दुर्ग-पुरी स्पेशल, 08127 आरओयू-जीएनपीआर स्पेशल तथा कल के लिए 08493 जीएनपीआर-आरओयू स्पेशल को रद्द किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

