भुवनेश्वर. ओडिशा में भारी बारिश को देखते हुए विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने सभी कलेक्टरों को जलजमाव वाले इलाकों से लोगों को निकालने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गांवों और बस्तियों में पानी घुसने की स्थिति में निकासी का विकल्प चुनें और इस संबंध में तत्काल व्यवस्था की जाये. साथ ही ऐसे लोगों को पका या सूखा खाना और अन्य बुनियादी चीजें उपलब्ध कराने को भी कहा गया है.
साथ ही एसआरसी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि संचार या सड़कों को कोई नुकसान होता है, तो उसे जल्द से जल्द प्रभावी तौर पर बहाल किया जाए.