भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव के तेज होने के साथ ही रविवार को ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, भुवनेश्वर और कटक में स्थिति चिंताजनक है और कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है.
भुवनेश्वर और कटक में रविवार को सामान्य जनजीवन ठप हो गया. गरज के साथ भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या ने ट्विन सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रियों के लिए आवाजाही पर ब्रेक लगा दिया. राजधानी में लक्ष्मीसागर, बोमीखाल, रसूलगढ़, पलासुनी, एनएच-16, पटिया, सुंदरपदा, ओल्ड टाउन समेत शहर के कुछ अन्य हिस्सों में मुख्य सड़कों पर पानी बह रहा था.
कटक में कई इलाकों समेत ओएमपी स्क्वायर के पास घुटने के स्तर पर पानी भर गया था. बताया गया है कि कटक और भुवनेश्वर नगर निगम ने संकट से निपटने के लिए टीमों को तैनात किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

