कटक. कटक जिले के बारंग पुलिस सीमा के बेंतुआ गांव में एक व्यक्ति ने एक छोटी सी बात को लेकर अपने बेटे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, बेंटुआ गांव के जदुमनी मुंडा नामक आरोपी ने कल अपने बेटे शिवा मुंडा के साथ अपने खेत से बैगन तोड़ने के मामूली मुद्दे पर विवाद हो गया.
बैंगन तोड़ने के मुद्दे पर पिता-पुत्र के बीच बहस तेज हो गई और गुस्से में जदुमणि ने अपनी देसी बंदूक निकाली और अपने बेटे शिवा पर गोली चला दी, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई.
घटना के बाद जहां जदुमणि मौके से फरार हो गया है. घटना की जानकारी पाते ही बारंग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.