भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के इडको प्रदर्शनी मैदान में राष्ट्रीय हैंडलूम मेले का उद्घाटन किया. यह मेला आगामी 23 फरवरी तक चलेगा. इस मेले में ओडिशा समेत उत्तर प्रदेश, जम्मू काश्मीर, राजस्थान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र , पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु, कर्णाटक, उतराखंड व हरियाणा के 100 से अधिक संस्था इसमें शामिल हो रहे हैं. आयोजकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मेला प्रतिदिन सुबह 11.30 से शाम को 9.30 बजे तक खुला रहेगा. इस मेले में ओडिशा के प्रत्येक स्टाल से कपड़े खरीदने पर रियायत का प्रावधान है. इसमें कुल सौ स्टाल रहेंगे. इसमें भोजन स्टाल में खोले गये हैं. इस मेले में प्रतिदिन शाम को सात बजे से 9.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में विभाग के मंत्री पद्मिनी दियान, मंत्री अशोक पंडा व अन्य उपस्थित थे.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …