टिटलागढ़- तेरापंथ युवक परिषद व मारवाड़ी युवा मंच, सेंट्रल शाखा, टिटिलागढ़ द्वारा तेरापंथ भवन में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ घनश्याम जैन ने झंडोत्तोलन करते हुए भारत के संविधान व गणतंत्र के बारे में विस्तार से अनेक बातें बताई। रूप चंद जैन, जय प्रकाश छापड़िया, सुभद्रा जैन, सुंदरी जैन, महिला मंडल अध्यक्षा उमा देवी जैन, आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व गीतिका के माध्यम से गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी। ज्ञानशाला जे बच्चों ने देश भाक्ति गीत का संगान किया। मंच संचालन गोपाल जैन ने किया।
Home / Odisha / तेरापंथ युवक परिषद व मारवाड़ी युवा मंच, सेंट्रल शाखा ने गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …