Home / Odisha / CMS- किशन मोदी की ताजपोशी की तैयारी पूरी

CMS- किशन मोदी की ताजपोशी की तैयारी पूरी

  • टीम भी शपथ लेने को हो गई है तैयार

हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशन कुमार मोदी की ताजपोशी को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इनकी टीम भी शपथ लेने को तैयार हो गई है। कटक स्थित शहीद भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। मंच को संभालने की जिम्मेदारी चुनाव समिति के कंधों पर है। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष विजय खंडेलवाल भी शिरकत करेंगे। कटक मारवाड़ी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के मुख्य सलाहकार के रूप में रमन बगड़िया होंगे, जबकि मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया के कंधों पर दी गई है। बताया जाता है कि किशन कुमार मोदी मंत्र उच्चारण के साथ शपथ ग्रहण करेंगे। किशन कुमार मोदी की टीम इस प्रकार है :-

सलाहकार
मंगल चंद चोपड़ा, सज्जन कुमार केजरीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, रामेश्वर लाल भरालावालावा, महेश मोदी, मोहन लाल जैन,
मुरलीधर करनानी, सत्यनारायण राठी
शादी राम शर्मा, शिव भगवान लाडसरिया, रामकरण अग्रवाल, भीख राज गोयनका,
राधेश्याम मोदी, राम शरण अग्रवाल
दीनदयाल मोबड़ा, चिरंजी लाल जोशी,
किशनलाल भरतिया, दाऊ दयाल अग्रवाल,
पवन शर्मा, बजरंग लाल सोमानी, अशोक मोदी
रमेश धनावत, मनोहर लाल गुप्ता, दीनदयाल क्याल और मुन्ना लाल जैन।

महिला कार्यकारिणी
विनीता मोदी,  संगीता जोशी,  सुमन मोदी,
रेखा नंगलिया, कुसुम मंगलिया, राजेश्वरी कमानी, सपना साँगानेरिया, निर्मला अग्रवाल,  रीता बगड़िया, संगीता साँगानेरिया, रजनी काजरिया, उमा अग्रवाल, अर्चना साँगानेरिया, शशि मुंदड़ा, मंजू पटावारी, संगीता केजरीवाल, सीता देवी भरालेवाला, सुनीता सुलतानिया, सरोज अग्रवाल,  लक्ष्मी देवी, शशि सुल्तानिया,
विनीता विजयवर्गीय, निष्ठा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल और सरोज पाटोदिया, सीमा सुल्तानिया, पुष्पा सिंघीी, इंदिरा लुनिया,  शुभम श्री बेताला, शायर देवी सिंह, नूतन देवी विनायका और सीमा काटरेला।

तरुण प्रकोष्ठ :- मानस मोदी, विशाल लोड़ा,
पीयूष जोशी,  सचिन जाजु, कौशिक कोचर,
कुश खेमका,  केशव अग्रवाल, वैभव सुंदास,
सौरव भरालावाला, रोहित पटावारी, अनुपम अग्रवाल, अतुल सासाँगानेरिया, अभिषेक कमानी, प्रवीण कमानी, प्रतीक कमानी,
विशाल साँगानेरिया, चेतन शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, तपन मुंदड़ा।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *