कटक. कटक जिले के बांकी में कैमुंडी थाना चौकी के पास रविवार सुबह कार की टक्कर से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कांस्टेबल रमेश परिडा मॉर्निंग वॉक पर थे. बताया जाता है कि वह तिगिरिया के महुलाधिपी गांव की रहने वाले थे. बताया जाता है कि यह घटना कार चालक के गलत फैसले के कारण हुआ. उस समय कार बांकी से कटक की ओर जा रही थी. इसी दौरान कैमुंडी पुलिस चौकी और चरिघरिया चौक के बीच यह हादसा हो गया. कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो अस्पताल में भर्ती हैं और पुलिस दो अन्य से पूछताछ कर रही थी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …