-
आस-पास के क्षेत्रों का होगा सौंदर्यीकरण

संबलपुर – एमसीएल मां घंटेश्वरी पीठ में भारत का सबसे बड़ी घंटी स्थापित करेगी। एमसीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चिपलीमा की मनोरम घाटी स्थित मां घंटेश्वरी पीठ संबलपुर समेत आसपास के इलाकों के लोगों की बड़ी आस्था का केंद्र है। काफी समय से यहां पर श्रद्धालुओं का आना-जाना हो रहा है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर भक्त अपने मनोकामना पूर्ण हेतु घंटी बजाकर भगवान से उनकी दुआ मांगते हैं। लोगों की आस्था को देखते हुए महानदी कोलफील्ड लिमिटेड ने एक विशेष फैसला लेते हुए मां घंटेश्वरी पीठ में तीन टन वजन की विशाल घंटी स्थापित करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से घंटेश्वरी पीठ और इसके आसपास के इलाके इलाकों की सुंदरीकरण का फैसला लिया गया है। संबलपुर के लोगों ने कंपनी के इस फैसले का पुरजोर स्वागत किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
