ब्रह्मपुर. गंजाम जिले में एक ब्रह्मपुर के हल्दियापदर समपार के पास रविवार देर रात चलती ट्रेन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी,, जबकि चार अन्य बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब साढ़े 11 बजे मजदूर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान आ रही विशाखापट्टनम-टाटानगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) आज सुबह मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अन्य मजदूर मौके से चले गए. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक की पहचान तत्काल नहीं हो सकी थी.
Check Also
2030 तक 7.5 गीगावाट सौर ऊर्जा लक्ष्य पर नजर
ओडिशा सोलर इन्वेस्टर कॉन्क्लेव: डेवलपर्स, उपभोक्ताओं और सरकार का संगम भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार अक्षय ऊर्जा के …