भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर के खंडगिरि थाना क्षेत्र के रघुनाथनगर में रविवार देर रात एक मोबाइल दुकान के मालिक की कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सनातन राउतराय (26) के रूप में बतायी गयी है. बताया जाता है कि इसका कल शाम कुछ युवकों से विवाद हो गया था और बाद में वह घर लौट आया. इसके बाद देर रात बदमाश सनातन के घर पहुंचे और उसे बाहर बुलाया. आवाज सुनकर जैसे ही वह घर से बाहर निकला उन्होंने उसकी छाती पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस सिलसिले में छह लोगों को कथित तौर पर हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इधर, स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार की रात शराब को लेकर कुछ युवकों का सनातन से झगड़ा हो गया था, जिसे लेकर घटना हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिये गए व्यक्ति अवैध शराब के धंधे में शामिल थे. फरार अपराधियों पर कई तरह के आरोप भी लगे हैं. मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. खंडगिरि पुलिस ने आज सुबह घटनास्थल का दौरा किया और मामले की गहन जांच शुरू की.
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि मेरा बेटा अपने दोस्त के घर दावत खाकर लौट रहा था, तभी उसका झगड़ा हो गया. युवक ने मेरे बेटे को धमकाया और गुस्से में अपने घर की ओर भागा. उसने अपने परिवार के सदस्यों को बुलाया और अपने साथ एक चाकू लाया. दो महिलाओं ने मेरे बेटे को पकड़ रखा था, युवक ने मेरे बेटे को बार-बार चाकू मारा. वे लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

