भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में 609 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इनमें से 18 साल से कम आयु के वर्ग के 97 बच्चे हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 07 हजार 112 हो गई है. अभी तक राज्य में 9 लाख 81 हजार 630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 7 हजार 528 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 354 संगरोध से हैं, जबकि 2555 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 26 जिलों से हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 209 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अनुगूल जिले में 18 तथा बालेश्वर जिले में 21 संक्रमित मिले हैं. बरगड़ जिले में 4 संक्रमितों की पहचान की गई है. भद्रक जिले में 9, जबकि बलांगीर जिले 3 संक्रमित की पहचान की गई है. बौध जिले में 9, कटक जिले में 71 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
इसी तरह देवगढ़ जिले में 10, ढेंकानाल जिले में 23 संक्रमित मिले हैं. गजपति जिले में 1, गंजाम जिले में 6, जगतसिंहपुर जिले में 20 संक्रमितों की पहचान की गई है. जाजपुर जिले 36 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 3 संक्रमित मिले हैं. कलाहांडी जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. कंधमाल जिले में 5 संक्रमित मिले हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 19 संक्रमित की पहचान की गई है. केन्दुझर जिले में 5 संक्रमितों की पहचान हुई है. खुर्दा जिले में 209 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
कोरापुट जिले में 3, मालकानगिरि जिले में 1 संक्रमित मिला है. मयूरभंज जिले में 26, नवरंगपुर जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. नयागढ़ जिले में 11 संक्रमितों की पहचान की गई है. नुआपड़ा जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. पुरी जिले में 20 संक्रमितों की पहचान की गई है. रायगड़ा जिले में 5, संबलपुर जिले में 16 संक्रमित मिले हैं, जबकि सोनपुर से 2 संक्रमित मिले हैं. सुंदरगढ़ जिले में 8 व स्टेट पूल में 48 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 834
अब तक कुल परीक्षण : 18012352
अब तक कुल पाजिटिव : 1007112
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 991630
अब तक कुल मौत : 7901
अब तक कुल सक्रिय मामले : 7528