-
बीजद ऐसे मामलों का राजनीतिकरण नहीं करती
भुवनेश्वर- भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे में निर्माणाधीन भवन के छत के गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत तथा दो अन्य लोग घाय़ल होने के मामले में बीजू जनता दल ने जांच की मांग की है । पार्टी ने कहा कि है इस मामले में सही जांच कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई किया जाए।बीजद के प्रवक्ता सस्मित पात्र ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजू जनता दल इस तरह के दुर्घटनाओं की भाजपा की तरह राजनीतिकरण नहीं करती । बीती रात हवाई अड्डे में जो हादसा हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इसे टाला जा सकता था ।उन्होंने कहा कि इस हादसे में मृतक व्यक्ति के परिवार के लोगों के प्रति बीजद गहरी संवेदना व्यक्त करती है तथा उनके परिवार को आवश्यक मुआबजा मिले यह पार्टी मांग करती है । उन्होंने कहा कि घायलों का निशुल्क इलाज कराने के लिए भी पार्टी मांग करती है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सभी मानवीय़ दुर्घटनाओं व हादसों पर राजनीति करने की आदत है लेकिन बीजद इस तरह के मामलों के राजनीतिकरण में विश्वास नहीं रखती । उन्होंने कहा कि मामले की सही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो यह पार्टी की मांग है ।