भुवनेश्वर. बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष एवं कटक की वरिष्ठ समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा ने भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) के सांगठनिक सचिव प्रणव प्रकाश दास से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान कटक बारबाटी के पूर्व विधायक और कटक जिला के अध्यक्ष देवाशीष सामंनतराय और विधायक प्रताप देवराज अली भी उपस्थित थे. औपचारिक मुलाकात के समय बीजू महिला दल को कैसे मजबूती प्रदान की जाये, उस पर चर्चा की गयी. यह जानकारी देते हुए सम्पत्ति मोड़ा ने बताया कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी. इस दौरान राज्य में बीजू महिला दल के विस्तार और मजबूती प्रदान करने को लेकर मंथन हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक समाजसेवा का लाभ पहुंचना चाहिए. इसके लिए हम सभी प्रयस करना होगा. इसके लिए हमें सकारात्मक प्रयास करने होंगे.
