कोविद-19 की रिपोर्ट एक बार फिर चिंताजनक बन रही है. राज्य में बहुत बच्चे और किशोर इस समय कोरोना रोग से पीड़ित हैं, जबकि बालेश्वर जिले में 12 बच्चे सकारात्मक रूप से प्रभावित हुए हैं. इन बच्चों में पहले कोरोना के लक्षण मिलने के बाद जांच की गई, जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी.
बालेश्वर मुख्य अस्पताल के एसएनसीयू में चार एवं रेड क्रॉस केबिन में छह बच्चों का इलाज चल रहा है. सीडीएमओ ने कहा कि इलाजरत बच्चों की हालत उतनी गंभीर नहीं हैं. बताया गया है कि ऐसे शिशुओं में अगर 15 दिन तक कोरोनरी पॉजिटिव की संख्या बढ़ती है तो इसकी समीक्षा की जाएगी.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …