नयागढ़. जिले के दासपल्ला थाना क्षेत्र के नाहकपड़ा गांव में मंगलवार को एक महिला ने मानसिक रूप से बीमार अपने बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
आरोपी सारा बेहरा ने आरोप लगाया कि उसका मानसिक रूप से बीमार बेटा बसंत बेहरा उसे नियमित रूप से परेशान कर रहा था. कथित उत्पीड़न को सहन करने में असमर्थ होने के कारण उसने यह कदम उठाया.
इस घटना की सूचना मिलते ही दासपल्ला पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए सारा और उनके पति दोनों को भी हिरासत में लिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

