Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 68 संक्रमितों की मौत की पुष्टि, मृतकों की संख्या 7,426 हुई

ओडिशा में कोरोना से और 68 संक्रमितों की मौत की पुष्टि, मृतकों की संख्या 7,426 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 68 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 7,426 हो गयी है. यह आंकड़ा डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद जारी किया गया है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है.

बालेश्वर में तीन और भद्रक एक की मौत

बालेश्वर जिला में कोरोना से तीन रोगियों की मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों एक 73 वर्षीय एक पुरुष, एक 65 वर्षीय महिला तथा एक 15 वर्षीय लड़की शामिल है. भद्रक जिले में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना के कारण हुई है.

राजधानी भुवनेश्वर में सात की मृत्यु

राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना के कारण सात लोगों की मौत पुष्टि हुई है. मृतकों में एक 57 वर्षीय पुरुष, एक 85 वर्षीय पुरुष, एक 82 वर्षीय पुरुष, एक 76 वर्षीय पुरुष, एक 29 साल की महिला, एक 60 साल की महिला, एक 61 साल की महिला शामिल है.

कटक जिले में 17 संक्रमितों ने गंवायी जान

कोरोना महामारी के कारण कटक जिले में और 17 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों में एक 58 वर्षीय पुरुष, एक 55 वर्ष की महिला, एक 49 वर्षीय महिला, एक 51 वर्षीय महिला, एक 44 वर्षीय व्यक्ति, एक 43 वर्षीय व्यक्ति, एक 50 वर्षीय महिला, एक 60 वर्षीय महिला, एक 66 वर्षीय पुरुष, एक 62 वर्षीय व्यक्ति, एक 66 साल का बुजुर्ग, एक 65 वर्ष का बुजुर्ग, एक 55 वर्षीय महिला, एक 60 वर्षीय महिला, एक 97 वर्षीय महिला, एक 19 वर्षीय लड़की, एक 59 वर्ष का व्यक्ति शामिल है.

ढेंकानाल में नौ मरे

कोविद-19 के कारण ढेंकानाल में और नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यहां एक 35 वर्षीय महिला, एक 57 वर्षीय व्यक्ति, एक 61 वर्षीय का वृद्ध, एक 80 वर्षीय व्यक्ति, एक 70 साल की महिला, एक 70 वर्षीय बुजुर्ग, एक 28 साल का पुरुष, एक 55 वर्षीय पुरुष, तथा एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है.

जगतसिंहपुर में 15 मरे

जगतसिंहपुर जिले में कोरोना से और 15 की मौत हुई है. इनमें एक 32 वर्षीय व्यक्ति, एक 81 वर्षीय बुजुर्ग, एक 66 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय एक व्यक्ति, एक 60 वर्षीय महिला, एक 60 साल की महिला, एक 30 साल की महिला, एक 60 वर्षीय व्यक्ति, एक 70 वर्षीय महिला, एक 65 वर्षीय महिला, एक 75 वर्षीय वृद्ध, एक 30 वर्षीय व्यक्ति, एक 75 वर्षी महिला, एक 80 वर्षीय बुजुर्ग, एक 29 वर्षीय पुरुष शामिल है.

जाजपुर में छह संक्रमितों ने दम तोड़ा

जाजपुर जिले में और छह संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें एक 68 साल की महिला, एक 72 वर्षीय वृद्ध, एक 66 साल का बुजुर्ग, एक 54 वर्षीय महिला, एक 45 वर्ष की महिला, एक 51 वर्षीय महिला शामिल है.

झारसुगुड़ा, खुर्दा केंदुझर और रायगड़ा में एक-एक मरे

कोरोना के कारण झारसुगुड़ा जिले में एक 36 वर्षीय पुरुष तथा खुर्दा में एक 79 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी है. केंदुझर जिले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग तथा रायगड़ा जिले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है.

केंद्रापड़ा में चार और पुरी में दो की मौत

कोरोना के कारण केंद्रापड़ा जिले में चार रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 28 वर्षीय पुरुष, एक 76 वर्ष का बुजुर्ग, एक 37 वर्ष का पुरुष तथा एक 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. पुरी जिले में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग तथा एक 41 वर्षीय महिला की मौत कोरोना महामारी के कारण हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार

ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *