कोरापुट. कोरापुट जिले में सोमवार को हरे नारियल से लदे ट्रक से पुलिस ने करीब 70 लाख मूल्य का 700 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर नंदपुर एसडीपीओ संजय महापात्र की देखरेख में माचकुंड थाने के इंस्पेक्टर प्रफुल्ल लकड़ा, एसआई दिलीप प्रधान और एसआई डी बत्रिया ने आज कंचना चौक पर एक तेज रफ्तार आ रहे ट्रक को रोका. इस दौरान पुलिस ने ट्रक से 701 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान योगेंद्र तिवारी (60) और शिवशंकर चौधरी (50) के रूप में हुई है. ये दोनों बिहार के निवासी बताये गये हैं. पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन, कुछ दस्तावेज और नकदी भी बरामद की है. बताया गया है कि कोरापुट के लमतापुट के रास्ते बिहार में गांजा ले जाने की योजना थी.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …