भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 101 बच्चे संक्रमित पाये गये हैं, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान कुल 761 नये पाजिटिव मामले मिले हैं. कुल पाजिटिव मामले में क्वारेंटाइन सेंटर से 443 तथा स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित होने वालों की संख्या 318 है. नये संक्रमित 101 बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 16, बालेश्वर जिले में 52, बरगड़ जिले में 18, भद्रक जिले में 8, बलांगीर जिले में 2, बौध जिले में 1, कटक जिले में 117, देवगढ़ जिले में 12, ढेंकानाल जिले में 12, गजपति जिले में 2, गंजाम जिले में 3, जगतसिंहपुर जिले में 18, जाजपुर जिले में 35, झारसुगुड़ा जिले में 1, कंधमाल जिले में 3, केंद्रापड़ा जिले में 15, केंदुझर जिले में 5, खुर्दा जिले में 289, मालकानगिरि जिले में 2, मयूरभंज जिले में 24, नवरंगपुर जिले में 1, नयागढ़ जिले में 12, पुरी जिले में 13, रायगड़ा जिले में 5, संबलपुर जिले में 20, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 10 तथा स्टेट पूल में 64 नए पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 1078
अब तक कुल परीक्षण 17544497
अब तक कुल पाजिटिव 1001698
अब तक कुल स्वस्थ हुए 985302
अब तक कुल मौत 7,426
अब तक कुल सक्रिय मामले 8917