-
कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने जतायी शोक संवेदना
भुवनेश्वर. ओडिशा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयदेव जेना के बेटे संग्राम जेना का गुरुवार को निधन हो गया. वह 43 वर्ष के थे. बताया जाता है कि संग्राम का कोविद-19 से संक्रमित थे और इसके बाद पिछले दो महीने से हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर के बाद राज्य कांग्रेस में शोक की लहर है.
संग्राम के निधन पर प्रदेश कांग्रेस ने गहरा शोक व्यक्त किया है. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री निरंजन पटनायक ने ट्विट कर अपनी शोक संवेदना जतायी है. उन्होंने लिखा है कि गतिशील युवा नेता बापी (संग्राम केशरी जेना) के असामयिक निधन ने देश को झकझोर कर रख दिया है. उनके निधन की खबर सुनकर वह दुखी हैं. मेरी कहा कि इस दुख की घड़ी में ओपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष जयदेव जेना और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.