भुवनेश्वर. खुर्दा जिले के एक बानपुर थाना क्षेत्र के गंभारीमुंडा गांव में गुरुवार को एक घर में गैस सिलिंडर फटने से सात लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार,, गांव में रवींद्र प्रधान के घर के अंदर एक रसोई गैस सिलिंडर में आग लग गई थी. सिलिंडर फटने पर छह पड़ोसी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे. इस विस्फोट में कुल मिलाकर सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उनमें से पांच वर्तमान में एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है,, जबकि शेष दो को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. इनकी हालत गंभीर बतायी गयी है. इस बीच आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम गांव पहुंची और आग पर काबू पाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

