-
राज्य सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने राज्य के 12 जिलों में आईसीएमआर-क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी), भुवनेश्वर द्वारा राज्यस्तरीय सीरोलॉजिकल निगरानी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके महापात्र ने सोमवार को आरएमआरसी निदेशक को लिखे पत्र में दी है. इसके तहत संबलपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, केंदुझर, खुर्दा, पुरी, बालेश्वर, मयूरभंज, जाजपुर, कंधमाल, कलाहांडी और नवरंगपुर जिलों में सीरोलॉजिकल निगरानी की जाएगी. सर्वेक्षण का उद्देश्य राज्य की सामान्य आबादी और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों में सार्स-कोव-2 एंटीबॉडी के आयु-विशिष्ट प्रसार का अनुमान लगाना और तुलना करना है.
महापात्र ने बताया है कि उक्त उद्देश्य के लिए कुल 57,70,500 रुपये का खर्च जन स्वास्थ्य प्रतिक्रिया कोष (पीएचआरएफ) से पूरा किया जाएगा.