भुवनेश्वर. लगता है कि ओडिशा में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. बीते 48 घंटे के दौरान राज्य में 242 बच्चे कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष के नीचे है. 15 अगस्त को राज्य में कोरोना के 1058 नये पाजिटिव मामले की पुष्टि हुई थी, जिसमें बच्चों की संख्या 138 थी. इसी प्रकार राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से आज दी गयी जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 868 नये मामले पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिसमें 104 बच्चे हुए संक्रमित हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में 868 नये मामलों में 507 संगरोध से हैं, जबकि 361 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले शामिल हैं. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 लाख 95 हजार 433 हो गई है. अभी तक राज्य में 9 लाख 78 हजार 240 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार 187 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 27 जिलों से हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 410 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अनुगूल जिले में 26 तथा बालेश्वर जिले में 52 संक्रमित मिले हैं. बरगढ़ जिले में 13 संक्रमितों की पहचान की गई है. भद्रक जिले में 19, जबकि बलांगीर जिले 8 संक्रमित की पहचान की गई है. बौध जिले में 4, कटक जिले में 154 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
इसी तरह देवगढ़ जिले में 06, ढेंकानाल जिले में 15 संक्रमित मिले हैं. गजपति जिले में 1, गंजाम जिले में 3, जगतसिंहपुर जिले में 23 संक्रमितों की पहचान की गई है. जाजपुर जिले 45 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 6 संक्रमित मिले हैं. कलाहांडी जिले में 2 संक्रमित मिले हैं. कंधमाल जिले में 12 संक्रमित मिले हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 26 संक्रमित की पहचान की गई है. केन्दुझर जिले में 10 संक्रमितों की पहचान हुई है. खुर्दा जिले में 256 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
कोरापुट जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. मालकानगिरि जिले में 6 संक्रमित मिले हैं. मयूरभंज जिले में 28 संक्रमित पाये गये हैं. नवरंगपुर जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. नयागढ़ जिले में 21 संक्रमितों की पहचान की गई है. नुआपड़ा जिले में 6, पुरी जिले में 21 संक्रमितों की पहचान की गई है. रायगड़ा जिले में 2, संबलपुर जिले में 39 संक्रमित मिले हैं. सोनपुर से एक भी संक्रमित नहीं मिला है. सुंदरगढ़ जिले में 13 व स्टेट पूल में 54 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.