
भुवनेश्वर – प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने सोमवार को कहा कि किसी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से कांग्रेस की समस्या का समाधान नहीं होने वाला है । उनका किसी के प्रति द्वेष की भावना नहीं है, बल्कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा।
पटनायक ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई करना अत्यंत आसान है । यह मेरे लिए या अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के लिए किसी प्रकार का कठिन कार्य नहीं है, लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई करना समस्या का समाधान नहीं है। कांग्रेस को प्यार करने वाले लोगों को चाहिए कि क्या गलती हो रही है, जिससे पार्टी आगे नहीं बढ़ पा रही है, उस पर विचार करें। सब साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें । यही समस्या का समाधान का रास्ता है । ऐसी स्थिति मे वह सभी को अपील करते हैं कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सब साथ मिलकर कार्य करें । उन्होंने कहा कि उनका किसी के प्रति किसी प्रकार का द्वेष की भावना नहीं है। मोहम्मद मोकिम उनके प्रतिस्पर्धी नहीं हैं । वह उन्हें श्रद्धा करते हैं ।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व निरंजन पटनायक विरोधी गुट के नेता इकट्ठा होकर उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाने व उनके स्थान पर कटक के विधायक मोहम्मद मोकिम को अध्यक्ष बनाने की मांग की थी । ये नेता शीघ्र ही इस मामले में पार्टी के अलाकमान से मिलने की बात कही थी ।इसके बाद रविवार को निरंजन पटनायक के समर्थक पार्टी नेता भुवनेश्वर में इकट्ठा होकर पार्टी उन्हें इस पद पर बनाये रखने की मांग की थी ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
