Home / Odisha / बालेश्वर नगरपालिका में बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम को स्वीकृति

बालेश्वर नगरपालिका में बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम को स्वीकृति

  • मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के फैसले से खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल

गोविंद राठी, बालेश्वर

बालेश्वर नगरपालिका में दो एकड़ से अधिक भूमि पर लगभग 9.55 करोड़ रुपये की लागत से “बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम”के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसे लेकर बालेश्वर वासियों एवं खेल प्रेमियों ने सदर विधायक स्वरूप कुमार दास ने शुभकामनाएं दीं हैं. यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में विधायक‌ ने कहा कि इस‌ स्टेडियम के‌ निर्माण से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी प्रतिभा को विकसित करने का अवसर मिलेगा. इससे पहले 18 जून को बालेश्वर में बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए विधायक दास के माध्यम से खिलाड़ियों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया था. इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इससे अंचल के लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है. भारतीय ओलंपिक के कार्यकारी सदस्य और ओडिशा बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अदिप दास, बालेश्वर एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव अभय महापात्र, अवकाशप्राप्त अंग्रेजी प्रोफेसर अंजन कुमार दास, पूर्व नगरपाल आलोक साहू, उप नगरपाल मनोज राउत, ओडिशा कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीरेंद्र स्वाइं, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी जय प्रकाश सिंह, नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्लेयर एसके मुस्तक, ब्लॉक चेयरमैन नारायण प्रधान, ब्लॉक बीजद अध्यक्ष बसंत पंडा, मीना मोहंती, कैलाश दास, कैलाश दास महापात्र, प्रणव पंडा, विश्वजीत महापात्र, कुशाल चटर्जी, शक्तिपद राय प्रमुख उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *