भुवनेश्वर. अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भुवनेश्वर में दर्ज पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक निजी वित्त कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) को तमिलनाडु के त्रिची से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान एस कथिरेसन के रूप में बतायी गयी है. उसे आठ अगस्त को गंनौली गांव से गिरफ्तार किया गया था और आज ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा लाया गया. बताया गया है कि मेसर्स जगन्नाथ फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मेसर्स केएएस फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काथिसेरन ने 2009 में तत्कालीन कॉर्पोरेशन बैंक (अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) से 5 करोड़ रुपये का ऋण लिया था. उसने यह लोन एसएचजी/संयुक्त देनदारी समूह आदि को इसे उधार देने के लिए लिया था. इसके बाद कंपनी कंपनी किश्तों का भुगतान करने में विफल रही और अंत में खाता 01.11.2011 को एनपीए हो गया, जिसमें लगभग रु 5.63 करोड़ की देनदारी थी. जांच के दौरान यह पाया गया कि उपरोक्त नामित कंपनी ने अपने प्रबंध निदेशक, एस काथिरेसन के माध्यम से प्रतिनिधित्व किया था और उसने गैर-मौजूद कृषकों को ऋण वितरित किया था. साथ ही संभावित राशि के लिए बैंक को धोखा देने के आपराधिक इरादे से बैंक को जाली और झूठे दस्तावेज प्रस्तुत किए और अपने स्वयं के उपयोग के लिए बड़ी राशि का दुरुपयोग किया. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बच निकला था और अंत में उसे त्रिची (तमिलनाडु) के गंनौली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच जारी है.
Check Also
कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण
अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …