-
दिल्ली एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी
भुवनेश्वर. दिल्ली एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी के बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीपीआईए) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बीपीआईए के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा कि टर्मिनल में आगंतुकों या बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध, सुरक्षा जांच के बाद और बोर्डिंग से पहले यात्रियों की सेकेंडरी चेकिंग जैसे सुरक्षा उपाय अगले कई दिनों तक किए जायेंगे.
हालांकि उन्होंने यह बताया कि इस तरह के खतरों से निपटने के लिए तथा स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह नियमित उपायों का हिस्सा है.
नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को शनिवार को कथित तौर पर बम की धमकी मिली थी.
हालांकि हवाईअड्डा अधिकारियों ने बाद में इसे फेक पाया, जिससे हवाईअड्डे से बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) को समाप्त कर दिया गया. हालांकि अतिरिक्त अलर्ट जारी किया गया है और सभी सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया.