संबलपुर। ओडिशा सांस्कृतिक समाज भवन में हुए विशेष कार्यक्रम में चार ओडिय़ा पुस्तकों का विमोचन किया गया। उन पुस्तकों में दिन जाएसी, कथा रहेसी, विप्लवी वीर सुरेन्द्र साय, हीराखंड का राज सिंहासन और बेजबरूआ एवं संबलपुर शामिल है। दिन जाएसी, कथा रहेसी पुस्तक संबलपुरी कहानी संकलन है, जबकि अन्य तीन पुस्तक दीपक पंडा द्वारा इतिहास की पृष्ठभूमि पर लिखा गया है। मुक्तकंठ प्रधान की अध्यक्षता में हुए इस विमोचन कार्यक्रम में प्रोफेसर दधिवामन मिश्र, प्रोफेसर सुदर्शन पुजारी, धनपति महापात्र एवं इतिहासकार दीपक कुमार पंडा मंचासीन थी। सभा में शहर के अनेकों बुद्धिजीवी एवं पुस्तक प्रेमी भी शामिल हुए।
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …