-
शासक दल के नेता, ठेकेदार एवं नपा के कर्मचारी के बीच मिलीभगत
-
भाजपा ने 10 दिनों का समय, नहीं तो होगा आंदोलन
गोविंद राठी, बालेश्वर
भाजपा ने नगरपालिका में लूटपात का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बालेश्वर नगरपालिका का कार्यकाल 3 साल पहले ही खत्म हो गया है, मगर अभी भी नगरपालिका कुछ पूर्व पार्षद एवं शासक दल के कुछ कार्यकर्ताओं के कब्जे में है. यह आरोप आज सदर भाजपा ने लगाया है. भाजपा ने कहा कि नए प्रकल्प एवं कार्य तो दूर की बात है, जल निष्कासन, सफाई, पीने का पानी एवं रास्ते की मरम्मत की बात भी समझने वाला कोई नहीं है. शहर के लोगों को उनकी मौलिक सुविधा देने के बजाय नपा की तरफ से विभिन्न परियोजनाओं के नाम पर सरकारी पैसे की लूट मची है. भाजपा के सदर विधायक उम्मीदवार तथा राज्य भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मानस कुमार दत्त ने यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में ये आरोप लगाये. शहर के रास्तों किनारे भारी मात्रा में गंदगी देखने को मिलती है. इसके अलावा अमृत योजना के तहत पीने के पानी की सुविधा भी लोगों को नहीं मिल पा रही है. निष्कासन की व्यवस्था में भी सुधार ना आने के कारण शहर के विभिन्न स्थानों में पानी के जमावड़े से दुर्गंध फैलती जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल के फरवरी महीने से नपा के सफाई ठेकेदार का एग्रीमेंट खत्म हो चुका है. फिर भी उन्हें कैसे सफाई का कार्य दिया जा रहा है. यह सवालों के घेरे में है. इसी तरह ज्यादातर पूर्व पार्षद के रिश्तेदार, परिजनों एवं परिवार के लोगों को सफाई कर्मचारी दिखाकर प्रति महीने नगर पालिका से लाखों की राशि लूटी जा रही है. इसी तरह शहर की शाखा के नालों को महानालों दिखाकर इसके सफाई के लिए नगरपालिका से बार-बार फर्जी बिल बनाकर राशि लूटने का आरोप मानस ने लगाया है. इसके अलावा आधे शरीर तक कीचड़ से भर्ती तलोशाही के रास्ते के निर्माण के लिए बार-बार मांग करने के बावजूद भी नपा अधिकारियों की आंख नहीं खुल रही है. यह रास्ते में टाउन हॉल से मंडल बाजार एवं सुमेरपुर सुएलपुर रास्ते में खराब परिस्थिति के कारण आए दिन लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अगर इस रास्ते का निर्माण कार्य 10 दिन के अंदर शुरू नहीं किया गया एवं अन्य समस्याओं का समाधान 10 दिन में नहीं निकाला गया तो सदर भाजपा की तरफ से शहर के लोगों के भले के लिए आंदोलन करने की चेतावनी उन्होंने दी है. इस पत्रकार सम्मेलन में गंगाधर राउत, पूर्व पार्षद सुजीत देव, उपेंद्र सतपथि, विवेकानंद मोहंती प्रमुख उपस्थित थे.