Home / Odisha / मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक “लहरों के स्वर” का आयोजन

मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक “लहरों के स्वर” का आयोजन

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर तेरापंथ भवन में ओडिशा प्रदेश व भुनेश्वर शाखा के आतिथ्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया एवं राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पूरे राष्ट्र की लगभग सभी प्रान्तों से प्रांतीय अध्यक्षा, सचिव, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमा पंसारी, अरुणा जैन, मीना गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष उषा किरण टिबड़ेवाल, निर्वाचित अध्यक्ष निरा बथवाल एवं सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी सदस्यों व कार्यकारिणी की सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस बैठक को सफल बनाया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन गणेश वंदना के साथ हुआ. सभा का स्वागत मेजबान ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया ने पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की बागडोर बहुत ही सहज सरल तरीके से संभाली. शारदा लखोटिया के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों की सहमति से बहुत से सामाजिक मुद्दों जैसे प्री वेडिंग, शादी में फिजूल खर्चा, आपसी पारिवारिक कलह व तलाक आदि को कैसे निपटाया जाए, नारी जागरूकता, मृत्यु भोज पर रोक एवं बच्चों को संस्कारी बनाने, इत्यादि पर विचार विमर्श कर नियम बनाया गया. इसके साथ सभी प्रान्तों की शाखाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन को सुदृढ़ बनाने के लिए भी बहुत से महत्वपूर्ण नियम बनाए गई. अनुपस्थित बहनों ने जूम द्वारा बैठक में भागीदारी ली. सावन की रिमझिम मौसम में भुनेश्वर की बहनों के मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित सभी बहनें भी झूम उठी. ओडिशा प्रांतीय कार्यकारिणी व भुवनेश्वर शाखा की बहनों की अथक प्रेम भरी मेहमान बाजी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित सभी बहनों के ह्रदय में हमेशा के लिए अमिट छाप तो छोड़ी ही साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक “लहरों के स्वर” को आगामी 75 वां वर्ष स्वाधीनता दिवस को मनाने हेतु कार्यकारिणी सभाग्रह को तिरंगामई के साज सज्जा में सुशोभित किया गया था. अंत में धन्यवाद ज्ञापन मेजबान भुवनेश्वर शाखा की अध्यक्ष रेखा अग्रवाल द्वारा किया गया एवं सभी बहनों की उपस्थिति व सहयोग से यह बैठक बहुत ही सफल रही.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *