भुवनेश्वर. ओडिशा भुवनेश्वर स्थित एल्यूमिना तथा एल्यूमिनियम उत्पादक तथा निर्यातक नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड नवरत्न नालको ने वित्तीय वर्षः2021-22 के प्रथम तिमाही में शुद्ध आय के रूप में 347.73 करोड़ कमाया, जबकि विक्री राजस्व में 79.2 प्रतिशत की वृद्धि की है. भुवनेश्वर में आयोजित निदेशक मण्डलों की बैठक में यह जानकारी दी गई. नवरत्न नालको के अध्यक्ष सह प्रबंधकनिदेशक श्रीधर पात्र ने इसका पूरा श्रेय कंपनी के कार्य संस्कृति संपन्न कर्मचारियों के सामूहिक तथा समर्पण पूर्ण कार्य को दिया है. यह भी सच है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी नवरत्न नालको ने कच्चे माल, जनशक्ति एवं विपणन पहलों की रणनीतिक योजना के साथ-साथ लागत कम करने पर केन्द्रित रहते हुए संस्थागत सफलता की ओर बढ़ने में सफल रहा है. इसके लिए सीएमडी, नवरत्न नालको श्रीधर पात्र ने भारत सरकार के खान मंत्रालय तथा ओडिशा राज्य सरकार के सतत सहयोग के लिए भी आभार जताया है.