भुवनेश्वर. राजधानी स्थित मंचेश्वर थानांतर्गत मुंडासाही और चकइसाणी कैनाल रोड के दो गुटों भी झड़प में कई लोग घायल हो गये. इस झड़प के बाद पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, मुंडासाही और चकइसाणी कैनाल रोड के कुछ युवकों के बीच कल एक मोबाइल वीडियो को लेकर हाथापाई हो गई थी. शाम सात बजे के करीब 50 से अधिक युवकों ने रॉड और धारदार हथियारों से लैस होकर मुंडासाही में प्रवेश किया और रास्ते में आने वाले सभी लोगों पर हमला कर दिया. हमले में आठ से अधिक लोग घायल हो गए और उन्हें कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस बीच मुंडासाही निवासी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.