केंदुझर. जिले के चंपुआ थाना क्षेत्र के गोधुली गांव के भालियाधिपा शाही में शनिवार को सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, महिला कस्तूरी नायक (48) और उसके पति श्यामसुंदर नायक कल रात अपने घर में शो रहे थे. इसी दौराम महिला को सर्प ने डंस लिया. आज सुबह कस्तूरी ने अपने शरीर पर सर्पदंश का निशान देखा और श्यामसुंदर को सूचना दी. इसके बाद वह उसे चंपुआ उपमंडल अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.