शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिले के बड़गड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की रात घर के बरामदे में सो रहे एक बुजुर्ग की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि मृतक काशीनाथ गौड़ा बरामदे में सो रहा था, तभी एक अज्ञात बदमाश ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर उसकी गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.
आज घटना का पता तब चला, जब काशीनाथ के परिवार ने एक पड़ोसी से फोन पर दरवाजा खोलने के लिए संपर्क किया. हालांकि अपराध के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है. बड़गड़ा पुलिस ने इस संबंध में एक शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.