-
मंगलवाल को शौचालय में गिरने से हुई थी और एक मरीज की मौत
-
अस्पताल प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप
सुधाकर कुमार शाही, कटक
यहां के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज की अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई.
मरीज की पहचान मयूरभंज जिले के निवासी के रूप में की गई है. उसे पाजिटिव पाये जाने के बाद बुधवार को एससीबी में भर्ती कराया गया था. कल अचानक वह चौथी मंजिल की खिड़की से नीचे गिर गया था और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. हालांकि सुरक्षा गार्डों ने उसे तुरंत इलाज के लिए वार्ड में पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हालांकि इस व्यक्ति के खिड़की के पास जाने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. साथ ही यह भी नहीं पता चल पाया है कि वह उसने कूदकर आत्महत्या की है या कुछ अन्य कारण इस घटना के पीछे हैं.
इधर, कटक जिले के कंदरपुर पुलिस सीमा के अंतर्गत परमहंस क्षेत्र के 73 वर्षीय धूर्वचरण बेहरा नामक कोरोना मरीज की मंगलवार की रात शौचालय में गिरने से मौत हो गई थी. उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह घटना अस्पताल के मेडिकल स्टाफ की लापरवाही का नतीजा है. बताया गया है कि बेहरा को सोमवार को एससीबी अस्पताल के कोविद वार्ड में भर्ती कराया गया था और वह कथित तौर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर था. मंगलवार की शाम बेहरा के पुत्र रामचंद्र ने उनसे फोन पर संपर्क कर उनका स्वास्थ्य पता करने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.
इसके बाद रामचंद्र ने अपने पिता के बिस्तर के पास एक मरीज की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति को फोन किया, जिसने उसे सूचित किया कि उसके पिता उसके बिस्तर पर नहीं हैं. इसके बाद रामचंद्र और बहन तुरंत अस्पताल पहुंचे और अपने पिता को वार्ड के शौचालय में पड़ा हुआ पाया.
रामचंद्र ने आरोप लगाया कि वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, लेकिन मेडिकल स्टाफ में से कोई भी उन्हें देखने के लिए नहीं था, जिसके कारण उनके पिता को अकेले शौचालय जाना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि वह दो घंटे से अधिक समय तक शौचालय के अंदर पड़े रहे, लेकिन किसी ने गौर तक नहीं किया. रामचंद्र ने इस संबंध में मंगलाबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.