-
केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पत्र लिख कर किया अनुरोध
भुवनेश्वर. झारसुगुड़ा के 126 साल पुराने पोस्ट आफिस को हैरिटेज पोस्ट आफिस की मान्यता प्रदान की जाए. इस बारे में केन्द्रीय दूरसंचार व सूचना प्रौद्यिगिकी व रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करें. बैष्णव को पत्र लिखकर केन्द्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह अनुरोध किया है.
इस पत्र में उन्होंने कहा है कि बंगाल-नागपुर रेल लाइन में झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन स्थापित होने के बाद ही झारसुगुड़ा में पोस्ट आपिस की स्थापना हुई थी. स्वतंत्रता से झारसुगुड़ा को पूर्व पश्चिम ओडिशा के प्रमुख व्यवसायिक स्थल के रुप में विकसित करने में इस पोस्ट आफिस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी.
उन्होंने कहा कि है कि भारतीय डाक सेवा द्वारा बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों के 36 पुराने पोस्ट आफिसों को हैरिटेज पोस्ट आफिस की मान्यता प्रदान की गई है. इसी क्रम में 1895 में स्थापित इस पोस्ट आफिस को भी हेरिटेज मान्यता प्रदान किये जाने की आवश्यकता है. इस मामले में उन्होंने व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने के लिए बैष्णव से अनुरोध किया है.